तूफान मेल न्यूज,दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले कांग्रेस के 6 विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी थी जो टल गई है। अब यह सुनवाई सोमवार को होगी।

अदालत में कांग्रेस के बागी विधायकों की ओर से सत्यपाल जैन कोर्ट में पेश हुए। मगर, हरीश साल्वे कनेक्टिविटी इशू की वजह से नहीं जुड़ पाए। इसलिए अब यह मामला 18 मार्च को फिर से लगेगा.वहीं स्पीकर हिमाचल विधानसभा की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी, कपिल सिब्बल और मुकुल रोहतगी अदालत में पेश हुए। एडवोकेट जनरल अनूर रत्न ने बताया कि कोर्ट ने अपीलकर्ता पक्ष से पूछा कि हिमाचल हाईकोर्ट क्यों नहीं गए, लेकिन साल्वे के नहीं जुड़ने की वजह से इस पर सुनवाई नहीं हो सकी।