तुफान मेल न्यूज, शिमला।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के चौपाल की पल्स टू के छात्र की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौत हो गई है। छात्र ने शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक छात्र ने जहरीला पदार्थ गलती से निगल लिया। मृतक की पहचान चौपाल के झलास गांव निवासी कृष (18) पुत्र योगेंद्र कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
पल्स टू के छात्र ने निगला जहरीला पदार्थ, आईजीएमसी में तोड़ा दम
