तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
देखें,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कुल्लू जिला के रामशिला में आज एक मकान में आग की लपटें उठी तो अफरा तफरा का माहौल हो गया. आग केसे लगी उसका पता नही चल पाया है.

जानकारी के अनुसार रामशिला के निवासी अनिल काइस्था पुत्र जीत राम काइस्था गाँव देव धार रामशिला कुल्लू की तीसरी मन्जिल में आग लगी जिस कारण तीसरी मन्जिल के दो कमरे और सिलिंग के पूरी जल गए हैं. कुल्लू दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और शेष बचे मकान को जलने से बचाया गया.

आगजनी से लगभग 15 लाख का नुकसान हो गया है. वहीं लगभग एक करोड़ सम्पति को बचाया गया है.
