Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
महिलाओं ने कुलवी नाटी और फैशन शो में जलबे दिखाकर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।कुल्लू जिला की तहसील सैंज में जिला स्तरीय राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। आच्छरी फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग कुल्लू के संयुक्त तत्वाधान से लक्ष्मी नारायण कला मंच में महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया ।इस मौके पर कुल्लू जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगभग 200 से ज्यादा महिलाओ स्वास्थ्य भी जांचा गया। इस मौके पर शहर घाटी की तीन महिला मंडलों ने भाग लिया और कुलवी नाटी और फैशन शो में अपना हुनर का जलबा दिखाकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।
स्वास्थ्य विभाग की कार्यक्रम अधिकारी नीलम महंत ने बताया कि जागरूकता अभियान के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की जो कार्यक्रम है उसके बारे में महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी और साथ में एचआईवी एड्स की टेस्टिंग हुई और इस कार्यक्रम में बहुत सारे लोगों ने अपने भागीदारी सुनिश्चित की।उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार के सौजन्य से जो स्वास्थ्य विभाग में प्रोग्राम हो रहे थे उसके बारे में हमने विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा कि आज महिलाओं का ही दिन था और महिलाओं ने इसमें बहुत से बढ़कर भागीदारी निभाई।
आच्छरी फाउंडेशन की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मनीषा भारती ने बताया कि जिला स्तरीय महिला दिवस सैंज में धूमधाम से मनाया गया । जिसमे स्वास्थ्य विभाग और अच्छरी फाउंडेशन के सौजन्य मनाया गया। उन्होंने कहा कि इसमें सैंज घाटी की तीन महिला मंडल, नव ज्योति महिला मंडल शालवाड , नारी शक्ति महिला मंडल
सुमा,न्यू उम्मीद ग्रुप सैंज और घाटी की सैंकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। इस मौके पर महिला मंडलों ने कुलवी नाटी और फैशन शो प्रतियोगिता, सोलो सोंग ,ग्रुप सॉन्ग में भाग लिया। फैशन शो में भारती ने प्रथम स्थान, गीता ने द्वितीय स्थान और शालवाड़ की दिलबरु तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम के अंतिम में महिला मंडलों ने सामूहिक नाटक डालकर खूब मनोरंजन किया। उन्होंने बताया कि तीन-चार महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण के ऊपर जागरूकता भाषण भी दिया। स्वास्थ्य विभाग और अच्छरी फाउंडेशन की तरफ से प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया
और पुरस्कार भी दिए। संस्था के डायरेक्टर महेश भारती ने आछरी फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों की महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी और उन्होंने कहा सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें विभिन्न विभागों से मिलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है।