तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। जिला कुल्लू हैपकिडो संघ की कार्यकारिणी के साथ बैठक का आयोजन PWD रेस्ट हाऊस कुल्लू में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश हैपकिडो संघ के प्रदेश अध्यक्ष दौलत राम ने की। इस बैठक में ज़िला संघ के कार्यक्रमों जिला कल्लू हैपकीडो प्रतियोगिता , हैपकिडो कोचिग कैंप के आयोजन के बारे चर्चा हुई।

इस अवसर पर अध्यक्ष दौलत राम ने कहा कि हैपकिडो एक कोरियन मार्शल आर्ट्स है और व इस में आने वाले समय में खिलाड़ियों का उज्जवल भविष्य है। उन्होंने कहा कि इस खेल को जिला कुल्लू के हर तहसील स्तर में ले कर जाना है। जिला कुल्लू से प्रधान सोनू महासचिव दीपांशु शर्मा, उपप्रधान मीना शर्मा, सहसचिव सुनील, कोषाध्यक्ष अजय कुमार कार्यकारिणी सदस्य टेक चंद शर्मा और हिमाचल प्रदेश हैपकिडो संघ से प्रदेश अध्यक्ष दौलत राम, चीफ़ कोच हंस राज, टेक्निकल कमेटी सचिव खूब राम तकनीकी निदेशक भूपी आदि उपस्थित रहे।
