तुफान मेल न्यूज, कि नौर.
देखें वीडियो,,
जिला किन्नौर के निगुलसरी में सड़क बहाल करने में जुटे एक जेसीबी मशीन ऑपरेटर की पत्थर लगने से दर्दनाक मौत हो गई है। बीती रात शोंगठोंग परियोजना के नजदीक के पास पहाड़ी से चट्टानें गिरने से एनएच बुरी तरह अवरुद्ध हो गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को निगुलसरी के पास ब्लॉक प्वाइंट को बहाल करने जेसीबी मशीन जुटी हुई थी। इस दौरान पहाड़ी से चट्टानें आ कर गिरने लगी जिसकी चपेट में 28 वर्षीय जेसीबी ऑप्रेटर मदन पुत्र कृष्ण लाल कुशवा निवासी कुल्लू की मौत हो गयी है.किन्नौर में बीते तीन दिनों से एनएच व लिंक सड़क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही ठप सी पड़ गई है।