लोगों की सुचना पर जीएचएनपी शाईरोपा की टीम ने किया रेस्क्यू
घायल शावक वेटरनरी अस्पताल बंजार में उपचाराधीन
प्राथमिक छानबीन से यह जंगली बिल्ली का बच्चा पाया गया है जिसे स्वस्थ होने पर जंगल में छोड़ा जाएगा-अंजना ठाकुर.
तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार (परस राम भारती)- जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत कंडीधार के कंडी धार गांव में आज प्रातः गोविन्द सिंह के घर के आंगन में एक तेंदुआ का बच्चा देखा गया जिसके चलते ग्रामीण दहशत में आ गए है। कंडीधार गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों तीर्थन घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों मे बर्फबारी के चलते जंगली जानवर निचले क्षेत्रों में उतर रहे है। ऐसे मे यह तेंदुए का बच्चा शायद अपनी मां से बिछड़कर ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच गया है। स्थानीय युवाओं द्वारा इस तेंदुए के बच्चे की लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल की गई है। लोगों ने बताया कि इस शावक को काफी चोटें भी आई है जिसके चलते यह काफी डरा सहमा हुआ और घायल अवस्था में है। ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग को भी सूचित किया और वन्य प्राणी विंग शाईरोपा की टीम ने इस शावक को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। फिलहाल यह शावक वेटनरी अस्पताल बंजार में उपचाराधीन है।

आजकल तीर्थन घाटी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क ईको जॉन क्षेत्र में तेंदुए के आतंक की घटनाएं बढ़ रही है। यहां के दूरदराज इलाकों में हाल ही के कुछ दिनों में तेंदुए सैंकडों भेड़ बकरियों को अपना शिकार बना चुका है।
लोगों में दशहत और भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण जंगल की ओर जाने से भी डर रहे है। लोगों ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है कि जंगली जानवरों से इनकी सुरक्षा के उपाय किए जाएं ताकि किसी जानी नुकसान को रोका जा सके।
वन परिक्षेत्र अधिकारी तीर्थन परमानन्द ने बताया कि ग्रामीणों से सुचना मिलने पर इनकी टीम ने इस शावक को कंडीधार गांव से रेस्क्यू किया है। यह शावक कुछ घायल अवस्था में था जिसे इलाज के लिए वेटरनरी अस्पताल बंजार भेजा गया है। इन्होंने बताया कि यह शावक सराज वन मण्डल बंजार के क्षेत्राधिकार में मिला है जिसे आगामी कार्यवाही के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी सराज बंजार के सुपुर्द किया गया है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी सराज अंजना ठाकुर ने बताया कि रेस्क्यू किए गए घायल शावक को इलाज के लिए वेटरनरी अस्पताल बंजार में दाखिल किया गया है जो अभी तक उपचाराधीन है। प्राथमिक छानबीन से यह जंगली बिल्ली का बच्चा लग रहा है जो लेपर्ड की प्रजाति का ही है। उपचार के बाद जो भी स्थिती होगी आगामी कार्यवाही की जाएगी। इन्होंने बताया कि यदि यह पुरी तरह से स्वस्थ हो जाता है तो इसे जंगल में कहीं सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया जाएगा।