तूफान मेल न्यूज,बंजार। जिला कुल्लू के बंजार में एक 65 वर्षीय व्यक्ति को पांच किलो पांच ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी के अनुसार बंजार पुलिस की टीम थाना प्रभारी रामलाल के नेतृत्व में बठाहड़ से करीब दो किलोमीटर आगे टीला पुल के तार स्पेन के पास सड़क में रात 12:10 बजे से गश्त पर थी। इस दौरान सुबह करीब पौने चार बजे एक स्थानीय 65 वर्षीय व्यक्ति को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान व्यक्ति के कब्जे से 05 किलो 5 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने नुप राम पुत्र खिमे राम गांव घलियाड़ (टेचा) डा. मशियार बंजार जिला कुल्लू को चरस सहित गिरफ्तार कर व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से आरोपित को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बंजार के बठाहड़ के समीप 05 किलो 5 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
