तुफान मेल न्युज, कुल्लू.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व बागवानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पेश किये गये वार्षिक बजट को आमजनों के हित में सर्वजनहिताय प्रदेश विकांसान्मुखी बजट बताया और इसकी भूरि- 2 प्रशंसा की है। उन्होंने कहा की जहाँ इस बजट में किसानों , बागवानों के हितों को ध्यान में रखा गया है वहीँ , पंचायत प्रतिनिधियों मनरेगा मजदूरी , नगर निगम व् नगर निकाय प्रतिनिधियों के मानदेयों में व्यापक वृद्धि की गयी है।

इसके साथ – 2 प्रदेश में कार्यरत कर्मचारियों के लिए डी० ए० की क़िस्त अदायगी , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धी , प्राकृतिक खेती के लिए स्टार्टअप योजना , सिविल डिफेंस स्कीम , पशुपालकों के किये दूध के न्यूनतम मूल्यों में वृद्धि , नयी सब्जी मंडियों का अपग्रेडेशन तथा डिजिटलाईज़ेशन , पर्यटन से उद्योगों का विस्तारीकरण और रोजगार के अवसर जैसे मुख्य प्रोत्साहनों से निश्चित रूप में प्रदेश के हर वर्ग को किसी न किसी रूप में लाभ प्राप्त होगा और प्रदेश विकास पथ पर अग्रसर होगा। शिक्षा और स्वस्थ्य सड़क व् परिवहन के लिए भी इस बजट में उचित प्रावधान रखे गये हैं जो कि काबिल ए तारीफ है