तूफान मेल न्यूज,केलांग। लाहुल- स्पीति के केलांग वार्ड से जिला परिषद सदस्य एवं कांग्रेस प्रवक्ता कुंगा बोध ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के कार्यकाल के दूसरे बजट को एक एतिहासिक बजट बताया है जिसमें हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हुए बारी नुकसान के बाद हुए
विकट वित्तीय स्थितियों के बावजूद बजट में सभी वर्ग का ध्यान रखते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने का प्रयास किया है l इसके लिए जनता उनका और हिमाचल प्रदेश सरकार की सराहना कर रहीं है l बजट में किसान , हरित एवं स्वच्छ, बिजली राज्य, पर्यटन राज्य, कुशल और दकश, स्वास्थ्य एवं शिक्षित, निवेशक मित्र, नशामुक्त, आवेध खनन मुक्त तथा समृद्ध एवं सम्पन्न हिमाचल बनाने का लक्ष्य रखा है l इसमे किसान बागवानों,

कर्मचारियों, पेंशनरो,महिलाओं, एकल नारी, बेसहारा, गरीब, युवा, बुजुर्ग सभी के हित के फैसले लिए है l शिक्षा की गुणवत्ता, स्वास्थ्य सुविधाओं को आधुनिक करने, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए पर्यटन स्थल विकसित करने और हेलीपोर्ट बनाने, किसानो और मजदूरों के आय साधन बढ़ाने , कर्मचारी पेंशनरो को एरियर डी ऐ किस्त देने, ई विकल को बढावा देने 350 ई बस चलाने, ई टैक्सी के 10,000 परमिट देने, सौर ऊर्जा , सड़क, बिजली, पेयजल ,
मनरेगा दिहाड़ी, पंचायत नगर निगम, पेरा वर्कर्स, एसएमसी आई टी शिक्षकों के मानदेय और पुलिस कर्मचरियों की डायट मनी
बड़ा कर संतुलित बजट पेश किया है l

दूध, गेंहू और मक्का फसलों मे एमएसपी के साथ सेब की फसलों को यूनिवर्सल कार्टन मे बेचने ,गरीब बच्चों के लिए सुख शिक्षा योजना, गरीब परिवार, एकल नारी के लिए घर बनाने के लिए 3 लाख की मदद देने, 70 वर्ष से उपर के कृषक एवं वरिष्ठ नागरिक जो टैक्स नहीं देते उनके मुफ्त ईलाज, प्रदेश आदर्श नशा निवारण केंद्र बनाने, पंचायतों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम लगाने की घोषणा की है l मुख्यमंत्री ने अर्थिक सुधारों के माध्यम से हिमाचल को आत्मनिर्भर राज्य के रूप मे स्थापित करने के कदम उठाए हैं l