चुनाव प्रक्रिया के सही संचालन में मास्टर ट्रेर्नस की अह्म भूमिका बोले उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार
तूफान मेल न्यूज,केलंग जिला निर्वाचन कार्यालय जिला लाहौल स्पीति केलंग द्वारा उपायुक्त सभागार में लोक सभा चुनाव 2024 के लिए विधान सभा स्तरीय मास्टर ट्रेर्नस के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के सही संचालन में मास्टर ट्रेर्नस की अह्म भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि हर बार का चुनाव पिछले चुनाव से कुछ अलग होता है। इसलिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों की सही जानकारी होनी बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनरों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त आगे प्रशिक्षित करना है। इस लिए मास्टर ट्रेर्नस यहां से सही ढं़ग से प्रशिक्षिण प्राप्त कर के जाएं ।
उपायुक्त ने कहा कोई भी अधिकारी चुनाव प्रक्रिया के दौरान नियमों को ताप पर रखकर कार्य न करें । जिससे की उन्हें असुविधा का सामना करना पडे़। अधिकारी चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का आदर पालन करते हुए ही चुनाव प्रक्रिया को पूरा करें।
उपायुक्त ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को विशेष मतदाता का अधिमान दिया जाऐ उन्होने कहा कि वीएलओ मतदान केंद्र में बिजली पानी रेम्प ब्हील चेयर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।
शिविर में उपमंड़ल अधिकारी केलंग रजनीश शर्मा ने ईवीएम-वीवी पैट मतगणना चुनाव परिणाम की घोषणा और डाक मतपत्र के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी खुशविंद्र ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों और नीजि सम्पतियों पर लगे होर्डिग्स की इत्यादि सूची तैयार रखें । चुनाव में मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए प्रचार प्रसार भी किया जाऐ।
उपमंडल अधिकारी उदयपुर केश्व राम तथा उपमंडल अधिकारी स्पीति ने चुनावों में आर्दश आचार सहिंता व्यय निगरानी शिकायतें एमसीएमसी और पेड न्यूज चुनाव प्रबंधन प्लान पोलिंग पार्टी और मतदान दिवस की व्यवस्था और मतदान केंद्र के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर निर्वाचन तहसीलदार ने निर्वाचन प्रबन्ध प्लान पोलिंग पार्टी पोलिंग स्टेशन मतदाता सूची व स्वीप इत्यादि बारे जानकारी दी।
इस शिविर में उपमंडल अधिकारी काजा हर्षअमरेन्द्र नेगी तहसीलदार काजा वर्चुअल के माध्यम से जुडे।
शिविर के दौरान मनीष प्रभाकर कम्पूटर प्रोग्रामर ने आई एप्लीकेशन और इटीपीवीएस के बारे में जानकारी प्रदान की।
प्रशिक्षण शिविर में सहायक आयुक्त संकल्प गौतम परियोजना अधिकारी सोनू गोयल तहसीलदार निर्वाचन नायव तहसीलदार सहित मास्टर ट्रेर्नस उपस्थित रहे।