4 फरवरी को गिरी थी सतलुज में टोयोटा क्रिस्टा कार
व्यक्ति की खोज करने वालों को इनाम के तौर पर रखा है एक करोड़ रुपए
तुफान मेल न्युज, पांगी.
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के पांगी नाला के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर 4 फरवरी को सतलुज नदी में गिरी कार में लापता तमिलनाडु निवासी 45 वर्षीय वेत्री दुराईसेमी का शव सोमवार को नौवें दिन बरामद कर लिया गया है। वहीं मृतक के परिजनों ने 4 फरवरी को व्हाट्ससैप के माध्यम से लापता व्यक्ति की खोज के लिए जो 1 करोड़ रुपए ईनाम देने की घोषणा की थी उसको लेकर परिजनों द्वारा सुंदरनगर के गोताखोरों के साथ संपर्क करके ईनाम देने की बात कही है। आपको बता दे 4 फरवरी को राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर पांगी नाला के पास एक टोयोटा क्रिस्टा गाड़ी सतलुज नदी में जा गिरी थी जिससे चालक की मौत तथा तमिलनाडु निवासी गोपी नाथ गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका शिमला में उपचार चल रहा है जबकि 45 वर्षीय वेत्री दुराईसेमी मकान नंबर 28, 1 मेन रोड, सी.आई.टी. नगर, नंदनम, चेन्नई, तमिलनाडु सतलुज नदी में लापता हो गया था। वेत्री दुराईसेमी के लापता होने के बाद उनके पिता ने खोज के लिए एक करोड़ रुपए का ईनाम रखा था। उधर, उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि माहूंनाग डाइविंग एसोसिएशन सुदंरनगर मंडी की टीम द्वारा लापता हुए व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।