देखें वीडियो,,,कल समान्य वर्ग आयोग के गठन के लिए होगी कुल्लू से शिमला अन त्याग तिरंगा यात्रा शुरू :मदन ठाकुर

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।

देखें वीडियो,,,,,,,

सामान्य वर्ग आयोग के गठन व सवर्ण समाज के अन्य मुद्दों को लेकर कुल्लू से शिमला के लिए सामान्य वर्ग की संस्थाओं द्वारा अन त्याग यात्रा शुरू होगी। यह यात्रा कुल्लू के रामशिला से आरंभ होगी और 22 फरवरी को शिमला पहुंचेगी। यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष देवभूमि सवर्ण संगठन मदन ठाकुर ने यहां प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। इस दौरान उनके साथ
जितेन्द्र राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, बीर बहादुर सिंह जिला अध्यक्ष लाहुल स्पीति, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा विकास शर्मा सदस्य,देवभूमि सवर्ण संगठन,नरेंद्र ठाकुर सदस्य देवभूमि सवर्ण संगठन भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम अपना हक मांग रहे हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि सीएम सुक्खू हमारी इस लंबित जायज मांग को अवश्य पूरा करेंगें। यदि ऐसा हुआ तो प्रदेश भर के सामान्य वर्ग के लोग मुख्यमंत्री व सरकार का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत करेंगें यदि मांग नहीं मानी तो हमें नहीं पता कि हम शिमला से जिंदा बापस आएंगे या फिर मुर्दा। उन्होंने कहा कि हम तबतक पीछे नहीं हटेंगे जबतक सामान्य वर्ग आयोग का गठन नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार हमें हर बार आश्वासन देकर लॉलीपॉप थमा रही है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा और हम शिमला में जिस स्थान पर बैठेंगें उस स्थान से तब तक नहीं हटेंगे जबतक शरीर में जान है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में सामान्य वर्ग के करीब आधा दर्जन संगठन एक तिरंगे के नीचे सामूहिक तौर पर यात्रा करेंगें और हमारे साथ इसके अलावा ओबीसी संगठन भी शामिल होगा। उन्होंने कहा कि यह यात्रा हर दिन करीब 35 किलोमीटर की होगी और सभी अन त्यागकर यह यात्रा करेंगें और जहां-जहां पड़ाव होगा वहां के स्थानीय लोगों से उम्मीद है कि वे एक-एक रोटी लाकर उन्हें खिलाएं क्योंकि वे अपने समाज के लिए काम कर रहे हैं न कि व्यक्तिगत फायदे के लिए। यदि कोई रोटी नहीं लाता है या वहां के लोग सहयोग नहीं करते तो वे भूखे सो जायेंगें और अगले दिन भूखे पेट की अगले पड़ाव की यात्रा करेंगें। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में बोही शामिल होंगें जो अन्न त्यागकर चल सकते हैं और अन्य लोग सीधे शिमला आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!