तुफान मेल न्युज,कुल्लू
देखें वीडियो,,,,
जिला मुख्यालय कल्लू के ढालपुर मैदान में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के हर जिला से 8-8 विद्यार्थियों और दो-दो ने हिस्सा लिया। कुल्लू में आयोजिय इस कार्यक्रम में हिमाचल और केरल राज्य की संस्कृति और खानपान एक्सचेंज करना मुख्य उद्देश्य रहा। पहले दिन फूड फेस्ट में हिमाचली व साउथ इंडियन फूड का प्रदर्शन हुआ। इस फूड फैस्ट में सिरमौरी व्यजन के सभी दीवाने हुए। सिरमौरी व्यजन धरोटी व असली के चटकारे सभी ने लिए और खूब पसंद किए।

सीपीएस सुंदर ठाकुर ने भी धरोटी व असली का स्वाद चखा और इस व्यजन की खूब तारीफ की। इस फूड फैस्ट में जहां कुछ छात्रों ने केरला के व्यजन परोसे वहीं हिमाचल पदेश के हर जिलों के व्यजनों के स्टाल भी लगाए गए। ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में कांगड़ी धाम,मंडीआली धाम,कुल्वी धाम के साथ लाहली मारचू भी परोसे गए।