तूफान मेल न्यूज,मनाली।
देखें वीडियो,,,,,
मनाली के तहत जगतसुल ग्राम पंचायत में महिला बुनकरों को 35 खड्डियां वितरित की गई। महिला बुनकरों को द सुचित्रा वुमैन बीवर्ज हैण्डलूम एंड हैंडीक्राफ्ट परोडक्शन कम सैल को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा ग्राम पंचायत प्रथान बुध राम , वार्ड पंच प्रकाश राठी व वार्ड पंच पदमा देवी की अध्यक्षता में प्रदान की गई।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत की रीनू नेगी रेवती देवी, यमुना देवी, श्रुति देवी निशा देवि सहित 35 महिलाओं को खड्डियां व सामान वितरित किया गया। इस मौके पर शज्वाला शर्मा, रीतू वाला, मंजू शर्मा व ग्राम पंचायत प्रधान बुथराम, वार्ड पंच पदमा देवी व वार्ड पंच प्रकाश उपस्थित रहे।