प्रदेश के हर जिला से 8-8 विद्यार्थी लेंगे कार्यक्रम में हिस्सा
6 जिला के विद्यार्थी केरल की संस्कृति और खानपान और 6 जिला के विद्यार्थी हिमाचल की संस्कृति को करेंगे पेश
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
जिला मुख्यालय कल्लू के ढालपुर मैदान में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 12 और 13 फरवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के हर जिला से 8-8 विद्यार्थी और दो-दो अध्यापक हिस्सा लेंगे। कुल्लू में होने वाले इस कार्यक्रम में हिमाचल और केरल और राज्य की संस्कृति और खानपान को एक्सचेंज करना मुख्य उद्देश्य है जिसके माध्यम से हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थी केरल और हिमाचल की संस्कृति के साथ-साथ दो राज्यों की खान-पान के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकेंगे। इस कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर जीत राणा ने बताया कि इस बार कार्यक्रम आयोजन का जिम्मा कल्लू के जरड़ स्थित डाइट को मिला है। पहले दिन फूड फेस्ट आयोजित होगा जिसमें प्रदेश के 6 जिलों के विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश की डिश तैयार करेंगे जबकि 6 जिला के विद्यार्थी केरल राज्य की खानपान की वस्तु है तैयार करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 13 फरवरी को 6 जिलों के विद्यार्थी केरल की संस्कृति पेश करेंगे जबकि 6 जिला के विद्यार्थी हिमाचल की संस्कृति पेश करेंगे। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर जीत राणा ने बताया कि इस दौरान 13 फरवरी को हिमाचली लोक गायक ठाकुरदास राठी डॉक्टर हेमराज भारद्वाज, खुशबू भारद्वाज, खूब राम कपूर, हितेंद्र साहसी भी कार्यक्रम में पहुंचे विद्यार्थियों का मनोरंजन करेंगे।
एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत कुल्लू में होगा हिमाचल और केरल का कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम
