तुफान मेल न्युज,केलंग .
जिला लाहौल स्पीति के अग्निवीर उम्मीदवारों को सामान्य प्रवेश परीक्षा सीईई सेना भर्ती कार्यालय मण्डी में 31 मार्च 2024 को आयोजित किया जा रहा है । यह जानकारी लेफिटनेंट कर्नल अमित कुमार शर्मा सैना भर्ती कार्यालय मंडी ने दी। उन्होंने बताया कि संभावित उम्मीदवारों विशेष रूप से जिला लाहौल स्पीति के दूरदराज क्षेत्र के अग्निवीर उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए 26 मार्च 2024 को एआरओ मंडी कार्यालय में रिर्पोट करें।