तूफान मेल न्यूज,ऊना
देखें वीडियो,,,,
हिमाचल में हर दिन सड़क हादसे हो रहे है. जिला ऊना के अंब में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां एक गाड़ी ने 16 वर्षीय स्कूली छात्र को टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अरमान पुत्र बक्शीश सिंह निवासी वार्ड नंबर 9 ठठल तहसील अंब के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, अरमान स्कूल जा रहा था। इसी दौरान राधा स्वामी सत्संग घर नंदपुर के पास एक गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अरमान घायल हो गया। जिसके बाद उसे स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही गाड़ी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी अंब वसूधा सुद ने मामले की पुष्टि की है।