तुफान मेल न्युज, मनाली.
कुल्लू जिला व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है निचले क्षेत्रों में बारिश लगी हुई है. इस बर्फबारी और बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. उसी के चलते उपमण्डल मनाली में वन विहार गेट के पास रात के 3 बजे एक पेड़ बीच सड़क पर गिर गया। जिससे कोई जानी नुकसान तो नही हुआ है लेकिन विद्युत विभाग और साथ लगती दुकानों को नुकसान पहुंचा है.विभाग ने पेड़ काटने का कार्य शुरू कर दिया ताकि सड़क को बहाल किया जा सके.
मनाली में वनविहार गेट के पास गिरा पेड़, विद्युत विभाग और साथ लगती दुकानों को हुआ नुकसान
