कहा , अनावश्यक यात्रा से बचें , एतिहात भरतने की दी सलाह
तूफान मेल न्यूज,केलांग।
देखें वीडियो,,
जिला लाहौल स्पीति में पिछले दो दिनों हुए बर्फबारी के बाद मौसम खुलते ही सीमा सड़क संगठन ने घाटी की सभी मुख्य सड़कों से बर्फ हटाकर यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है । यह जानकारी उपायुक्त जिला लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने कहा कि विपरीत मौसम और आज फिर से हुए बर्फवारी को देखते हुए मनाली-केलंग मार्ग पर सफर करना झोखिम भरा है घाटी में बर्फबारी के बाइ तापमान में गिरावट के चलते सड़कों पर बर्फ जमने व ब्लेक आसिंग को देखते हुए लोगों को एतिहात भरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मनाली केलंग सड़क पर 4×4 व चैन लगे हुए व 4×2 सूमों वलेरो वाहनों के ही अटल टनल रोहतांग होकर 10 से 3 बजे के बीच ही मौसम की स्थिति को देखते हुए आवाजाही की अनुमति दी जाऐगी। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन के मद्द से यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने का प्रयास किया जाऐगा । उपायुक्त राहुल कुमार ने घाटी के लोगों पर्यटकों सलाह दी है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचे तथा होटल मालिकों व होमस्टे संचालकों को खराब मौसम के दौरान पर्यटकों को एतिहात भरतने व सफर न की सलाह दें।
उन्होंने बताया कि घाटी में बिजली तथा पानी की आपूर्ति सुचारू है । जल षक्ति विभाग खराब मौसम के बावजूद पेयजल आपूर्ति बनाऐ हुए है कुछ इलाकों में जहां पेयजल आपूर्ति बाघित हुई है विभाग के लोग उन्हें दुरूस्त बनाने में लगे हुए है।