तुफान मेल न्युज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिला कुल्लू के नेशनल हाइवे पर रायसन के निकट डोहलू टोल प्लाजा के बीच आज पहाड़ी दरकी जिससे मलबे के साथ बड़ी बड़ी चटाने नेशनल हाईवे पर गिरी जिस कारण सड़क मार्ग अव रुद्ध हुआ है .चटानें गिरने से थोड़ी देर के लिए अफरा -तफरी मची है. आपको बता दें की इस में कोई नुकसान नही हुआ. परंतु राहगीरों को परेशानी हुई है और राहगीर इस घटना में बाल बाल बचे हैं.पहाड़ी दरकने से पहाड़ी से पत्थरों के साथ मलबा गिरा और बहुत दिनों से बारिश न होने के कारण चारों ओर सुखा होने के कारण पूरे एरिया में और धूल , मिट्टी फैली गयी है. वही कुल्लू से मनाली जाने वाली गाडियाँ रायसन से लैफ्ट बैंक होकर भेजी जा रही है । मनाली से कुल्लू के लिए पतलीकुहल से नगर होकर गाड़ीयां भेजी जा रही है ।वही मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गॉड ने कहा की जल्द ही नेशनल हाईवे को वाहनों की आवजाही के लिए बहाल किया जायेगा.