तूफान मेल न्यूज,मणिकर्ण। उपमंडल कुल्लू की ग्राम पंचायत पुंथल के नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण ग्राम पंचायत पुंथल की प्रधान माला नेगी के कर कमलों द्वारा विधिवत् रूप से किया गया ।

जिसमें वशिष्ठ वर्ग अतिथि (BDC) सदस्य ठाकरी देवी,उपप्रधान घनशयाम ठाकुर, वार्ड सदस्य, किरण कुमार, रीना नेगी, केहर सिंह, देवकला, सचिव किशन सिंह , प्रवीण कुमार, (FRC)मुख्य पूर्ण पुजारी ना वार्ड सदस्य गुलाब नेगी साथ में महिला मंडल बुहाड़,शालग,डढे़ई और पंचायत के गणमान्य व्यकित हेम सिंह नेगी,रफी ठाकुर, नेत्र प्रकाश, जगदीश ठाकुर, नौमी राम, लोतम राम, यान चंद,और लोक गायक चन्द्र पाल कुल्वी उपस्थित रहे।

