तूफान मेल न्यूज,कुनिहार।
कुनिहार में दो दिवसीय राज्य स्तर की टीम चैंपियनशिप का आयोजन कुनिहार चेस क्लब और सोलन जिला शतरंज संघ हिमाचल प्रदेश राज्य शतरंज संघ के तत्वाधान द्वारा करवाया गया। इसमें प्रदेश भर से पुरष् वर्ग की सोलह व महिला वर्ग की चार टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में महिला वर्ग में मंडी की टीम प्रथम स्थान और दूसरे स्थान पर हमीरपुर की टीम रही। वहीं पुरुष वर्ग में कुल्लू टीम ने दस में से दस अंक लेकर बाजी मारी और प्रथम स्थान प्राप्त कर दूसरी बार चैंपियन बने।

कुल्लू टीम सभी सदस्य समीरु ठाकुर, चमन ठाकुर, देव किशन, सचिन सूद, अर्जुन ठाकुर सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया और शिमला ए टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष अरूण कम्बोज और महसचिव संजीव ठाकुर ने दी और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
