Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्युज,केलंग
जिला स्तरीय 75वां गणतन्त्र दिवस आज जिलामुख्यालय केलंग के पुलिस मैदान में बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया
गया। इस राष्ट्रीय दिवस की अध्यक्षता करते हुए जगत सिंह नेगी राजस्व,उद्यान एवं जनजातीय विकास मंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज
फहराया और पुलिस, होम गार्ड केन्द्रीय विद्यालय केलंग और वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला केलंग तथा वन विभाग की टुकडियों द्वारा प्रस्तुत परेड की निरीक्षण तथा सलामी ली।
इस अवसर पर मंत्री ने उन स्वाधीनता सेनानियों को नमन की जिन्होंने देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति दी। मंत्री ने कहा कि संविधान निर्माताओं ने देश के सभी नागरिकों को एक ऐसा संविधान दिया है जिसमें नागरिकों के मौलिक अधिकारों का विशेश ध्यान रखा है साथ में समाज के सभी वर्गा को बिना किसी भेदभाव के
विकास और उत्थान के समान अवसर प्रदान किए है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला लाहौल स्पीति में बाढ़
राहत के अंतर्गत एसडीआरएफ व एनडीआरएफ में कुल 22 करोड़ 30 लाख रूपये की राहत राशि स्वीकृत हुई है जिसमें से 19 करोड़ 05 लाख रूपये प्रभावितों को वितरित किये जा चुके हैं। लाहौल मण्डल में एफआरए के अंतर्गत आज 08 एफआरए मामलों को स्वीकृति मिलने के उपरान्त प्रमाण-पत्र जारी किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जनजातीय उप योजना के अन्तर्गत चालू वित्त वर्ष के दौरान विकास गतिविधियों के लिए 56 करोड़ रूपये 21 लाख रूपये लाहौल मंडल तथा 48 करोड़ 22 लाख रूपये का बजट स्पीति उपमंडल के लिए प्रावधान रखा गया। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त केन्द्रीय विशेष सहायता योजना के अन्तर्गत139.900 लाख रूपये खर्च कर बागवानों को लाभान्वित किया
गया।उन्होंने बताया कि बागवानी विकास योजना के तहत जिलें में 10 लाख
रूपये व्यय कर 24 पावर ट्रिलर तथा 71 पावर स्प्रैयर बागवानी को उपलब्ध करवाए गए हैं।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि विश्व बैंक द्वारा पोषित हिमाचलप्रदेश बागवानी विकास योजना के अंतर्गत 107.01 लाख रूपये व्यय किए गए हैं इसके अतिरिक्त जिले में मटर का बीज उपदान देकर 2100
किसानों को लाभान्वित किया गया है जिस पर 55 लाख रूपये व्यय
किया गया है।
उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत केलंग के लिए 24 घंटे हिमनिरोधी पेयजल योजना निर्माण के लिए 22 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि से योजना का निर्माण किया जा रहा हैतथा बहाव सिंचाई योजना के तहत खंडिप, सुमनम,तांदी के निर्माणकार्य पर 07 करोड़ 11 लाख रूपये व्यय किया जा रहा है तथा सिंचाई योजना कमांडर से पंगती तक 60 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है
इसके अलावा बाढ़ नियंत्रण के तहत जिस्पा में निर्माणकार्य 03 करोड़ 11 लाख रूपये से किया जा रहा है। उन्हांने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के लिए नौतोड़ आवटंन को फिर सेबहाल करने का मामला मंत्री मंडल से स्वीकृति के बाद महामहीम राज्यपाल के अनुमोदन के लिए भेजा गया है जैसे ही स्वीकृति प्रदान
होगी तो जनजातीय क्षेत्रों के 20 बीधा भूमि से कम भूमि वाले किसानों को नौतोड़ आवंटन किये जाऐगे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पुरानी पैंशन
लागू करना एक महत्वपूर्ण निर्णय रहा है जिसके अंतर्गत जिला लाहौल स्पीति के पहले कर्मचारी चमन लाल शिक्षा विभाग को पुरानी पैंशन का लाभ मिलना आरम्भ हो गया है।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल केलंग, केंद्रीय
विद्यालय केलंग के छात्र-छात्राओं केलंग द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को मंत्री द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किए गए मंत्री जगत
सिंह नेगी ने अपने और से इन प्रस्तुति के लिए दस-दस हजार रूप्ये कीघोषणा की तथा जुलाई माह में चन्द्रताल रेस्क्यू ओपरेशन के दौरान
साहसिक कार्य के लिए पुलिस जवानों व कैम्पिंग संचालकों विरेन्द्र बौद्ध एवं अमन, दावा छेरिंग, संजीव एवं राजेन्द्र बौद्ध टशी, भीशम,
रामकुमार,जमाईका फुन्चोग जंगमों,छेरिंग टशी एवं नवांग सोनम, सुनील, शिवराज सन्नी को प्रशास्ति पत्र दिये गये। वहीं बीआरओ के अधिकारियों
व जवानों को जुलाई माह के बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क को शीध्र वहाली के लिए पुरूस्कृत किया गया इस अवसर पर स्थानीय विधायक रवि ठाकुर, उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, उप मण्डल अधिकारी नागरिक केलंग रजनीश शर्मा, जिला परिषद अध्यक्षा अनुराधा राणा , पाध्यक्ष राजेश शर्मा 70 आरसीसी से मेजर रवि शंकर, वन मंडल अधिकारी अनिकेत वानवे, जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध, दोरजे लारजे, एपीएम के सदस्य अनिल सहगल टी0एस0सी0 सदस्य सुशील व सन्नी के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थि थे ।