तूफान मेल न्यूज,किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिलें में अग्निकांड की घटना में दर्दनाक वाक्य पेश आया है। यहां पर एक मकान में देर रात आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों लोग जिंदा जल गए है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। जानकारी के अनुसार, किन्नौर जिले के नाथपा गांव की यह घटना है।
आधी रात को मकान में आग लगी थी। इस दौरान मकान में सोए हुए दो व्यक्तियों की जल कर मौत हो गई है। प्रारंभिक जांच में मृतकों की पहचान नेपाली मजदूर के रूप में हुई है। इससे पहले, सोमवार को भी किन्नौर जिले के सांगला में दो मंजिल मकान के दो कमरे जलकर खाक हो गए थे। सांगला तहसील के केदारचो के समीप हुरबा में लकड़ी दोमंजिला के मकान में आग लगी थी।
प्रारंभिक जांच में आग लगने से करीब पांच लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया गया था। इससे पहले शिमला के ठियोग में भी मंगलवार को पंचायत बगैन के शिकार गांव आग लगने की घटना पेश आई थी। जिसमे 8 कमरों का दो मंजिला मकान जलकर राख़ होने से ठंड में पूरा परिवार बेघर हो गया था। इसी तरह मंगलवार को सिरमौर में भी भयंकर अग्निकांड हुआ था और दो मकान जलकर राख हो गए।
भीषण अग्निकांड,दो लोग जिंदा जले,मकान जलकर राख
