तुफान मेल न्युज, चम्बा।
जिला चंबा में पुलिस की एएचटीयू सेल की टीम ने जांघी में एक व्यक्ति को 510 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विष्णु दत्त निवासी सामरा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम ने जांघी क्षेत्र में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान उन्होंने शक आधार पर एक व्यक्ति को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान व्यक्ति से 510 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके बाद उन्होंने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया। एएसपी विनोद कुमार धीमान द्वारा मामले की पुष्टि की गई है।