तुफान मेल न्युज,आनी आउटर सिराज के विभिन्न देवी देवताओं के मंदिरो में धार्मिक आयोजन जारी है। अयोध्या में भगवान श्रीराम लला अपने मंदिर में विराजने के बाद राम भक्तों में आस्था की खूब लहर बह रही है। इसी तरह आनी के प्रसिद्ध देवता खुड्डी जल महाराज मंदिर रघुपुर गांव देहूरी में भी अब वर्षा के लिए धार्मिक आयोजन जारी है।

जिसमें स्थानीय ग्रामीणों के अलावा महिला मंडल व युवक मंडल के सदस्य भी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में राम भजन. पहाड़ी भजन. श्री राम नाटक. तथा गीत संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मंदिर कमेटी के प्रभारी तमेश शर्मा ने कहा कि देवता खुड्डी जल महाराज के मंदिर में स्थानीय निवासियों ने पूरे दिन भजन कीर्तन किया। अयोध्या मे निर्मित नये भव्य एव्ं अलौकिक भगवान श्री राम मन्दिर व मूर्ति स्थापन की खुशी में मंदिर प्रांगण मे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

देवता खुड्डी जल महाराज के प्रति दो जिला मंडी व कुल्लू के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में अधिक अस्था है। श्रदालू हर दिन मंदिर में दर्शन करने आ रहे हैं । इस मौके पर भक्त महेंद्र और तमेश की ओर से मंदिर में भण्डरे का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में देवता खुड्डी जल के कारदार शेर सिंह ठाकुर. व तमेश शर्मा के अलावा देवता कमेटी व महिला मंडल तथा युवक मंडल सहित अन्य कई करकून व भक्त शामिल रहे।