तुफान मेल न्युज,कुल्लू।
कुल्लू में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू की टीम ने चिट्टा बरामद किया है जबकि चिट्टा तस्कर मौके पर चिट्टा फैंक कर फरार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार एएनटीएफ की टीम ने मौहल नेचर पार्क के पास गश्त पर थी तो इस दौरान जब तलाशी के लिए रोका तो वाहन में सवार दो लोगों ने चिट्टा फैंक कर गाड़ी को मौके से भगा दिया।
विस्तृत समाचार,,,,,
कुल्लू में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू की टीम ने चिट्टा बरामद किया है जबकि चिट्टा तस्कर मौके पर चिट्टा फैंक कर फरार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार एएनटीएफ की टीम ने मौहल नेचर पार्क के पास गश्त पर थी तो इस दौरान जब तलाशी के लिए रोका तो वाहन में सवार दो लोगों ने चिट्टा फैंक कर गाड़ी को मौके से भगा दिया। हालांकि एएनटीएफ की टीम ने गाड़ी का पीछा भी किया लेकिन वे भागने में कामयाब हुए। टीम ने मौके पर फैंकी बस्तु को चेक किया तो उसमें 61.72 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
एएनटीएफ के डीएसपी हेम राज वर्मा ने बताया कि चिट्टा तस्करी करने बाले दोनों व्यक्ति की पहचान हो चुकी है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान
आकाश पुत्र टेक चंद गांव शाढ़ाबाई डाकघर व तहसील भुंतर जिला कुल्लू 30 वर्ष व अमन निवासी तेगूबेहड़, तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रुप में हुई है। जिनकी धरपकड़ के लिए जाल बिछाया गया है और जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।