Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
आनी में खूब गूंजे जय श्रीराम के नारे
विभिन्न संगठनों के लोगों ने प्रभात फेरी निकालकर किया खुशी का इजगार
तूफान मेल न्यूज,आनी:- अयोध्या में भगवान् श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
का पावन पर्व आनी में भी व्यापार मंडल. दुर्गा माता मन्दिर कमेटी. विश्व हिंदू परिषद तथा आरएसएस सहित विभिन्न संगठनों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दुर्गा माता मन्दिर आनी में विधिवत पूजा अर्चना व हवन पाठ के बाद जय श्रीराम के नारों व जयघोष के साथ पूरे बाजार में प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें सभी संगठनों के लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। जबकि कार्यक्रम में आनी विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक लोकेंद्र कुमार के साथ गंगा राम चंदेल. अमर ठाकुर. योगेश वर्मा . कृष्ण ठाकुर. नवल ठाकुर. युवराज तथा राम सिंह ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
व्यापार मंडल प्रधान विनोद चन्देल. शशि मल्होत्रा. तथा समाजसेवी श्यामा नंद व डाक्टर प्रकाश ठाकुर की अगुवाई में विश्व हिंदू परिषद व एकल अभियान सहित अन्य महिलाओं ने प्रभात फेरी में भगवान् श्रीराम. कृष्ण व हनुमान के भजनों को गाकर खूब जयकारे लगाए और एक दूसरे को श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी। इस कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह दिखा। प्रभात फेरी (शोभा यात्रा) में महिलाओं ने ढोलक . चिमटे व काँसी की थाप पर प्रभात फेरी का आयोजन किया। इस मौके पर आशा इंपोरियम के मालिक भक्त बलबिंदर् शर्मा ने प्रभात फेरी में शामिल लोगों को फ्रूट चाट व चाय बिस्कुट भी वितरित किए। वहीं दोपहर बाद स्वामी विवेका नन्द संस्कार केंद्र आनी के कलाकारों द्वारा दुर्गा माता मन्दिर से भगवान् श्रीराम. माता सीता, भैया लक्ष्मण व वीर हनुमान की सुंदर झाँकी भी पूरे बाजार में निकाली गई.
जिसमें सभी लोगों ने शीश नवाकर भगवान् श्रीराम व माता सीता के दर्शन किये और प्रशाद ग्रहण कर सुख समृद्धी का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सभी भक्तों में हलवे का प्रशाद भी वितरित किया गया। इस मौके पर विधायक लोकेंद्र कुमार ने कहा कि श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या में भगवान् श्रीराम के सेंकड़ों साल वाद बने भव्य एव्ं अलौकिक राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा का पल समूचे भारत के लिए गौरव का क्षण है।