तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,
बंजार उपमंडल की चकुरठा की पहाड़ी में लगी भयंकर आग ने तबाही मचाई है। पंचायत के पटंदी में आग लगने से दो मकान जलकर राख हो गए हैं। आग बुझाने के प्रयास में लगे दो व्यक्ति भी झुलस कर घायल हो गए। जिनमें से एक गंभीर घायल को नेरचौक अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। अग्निकांड की यह घटना शुक्रवार दोपहर बाद की है जब फगवाना गांव के समीप लगती घासनियो में अचानक आग भड़क उठी।

बड़ी तेजी के साथ आग पूरे क्षेत्र में फैल गई । बेकाबू आग ने साथ लगते केशव राम ,,प्रेम ठाकुर के पलम के बगीचे तथा बेली राम और सोहन सिंह के सेब के बगीचों को भी चपेट में ले लिया। जिसके चलते सैकड़ों सेब तथा पलम के पेड़ भी जल कर नष्ट हो गए हैं। इसके अलावा जायका प्रोजेक्ट के तहत रोपित 20 हज़ार से अधिक देवदार के पौधे भी जलकर नष्ट हो गए हैं। वहीं देवता बड़ा छमाहूं का बगीचा भी जलकर राख हो गया है और अभी भी आग लगी हुई है और नुकसान जारी है। पंचायत उप प्रधान रोशन लाल,स्थानीय निवासी जीवन ठाकुर ने बताया कि आग लगने के समय सोहन सिंह का पुत्र महेंद्र सिंह अपने बगीचे में प्रूनिग का कार्य कर रहा था तथा आग बुझाने के प्रयास में आग से झुलस गया है ।

वहीं आग तेजी से आगे फैलते हुए पटंदी नामक स्थान तक पहुंच गई और दो मकानों को चपेट में लेकर राख कर गई । जिसमें ज्ञान चंद का अढ़ाई मजिला मकान जलकर राख हो गया है तथा हीरा लाल का मकान भी जलकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस दौरान अपने मकान को आग से बचाव करते समय ज्ञान चंद आग की लपटों की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया है। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाली चौकी पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल ज्ञान चंद को नेरचौक अस्पताल के लिए रैफर किया गया है जबकि महेंद्र सिंह का वहीं उपचार किया जा रहा है।
उधर, तहसीलदार बंजार रमेश कुमार ने बताया कि हल्का पटवारी को मौके पर भेजा गया है। एक रिहायशी मकान के साथ अन्य एक मकान के अलावा कुछ बगीचों में आग लगने से करीब 12 लाख रुपयों के नुकसान का आकलन किया गया है। वहीं दो लोग झुलस कर घायल हो गए हैं जिनका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रभावितों को नियम अनुसार राहत प्रदान की जाएगी। हलांकि यह नुकसान सिर्फ निजी नुकसान का आकलन हुआ है लेकिन सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है।