तुफान मेल न्युज, कुल्लू।।
कुल्लू जिला के रामशिला में एक सड़क हादसा पेश आया है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है। घायल की पहचान प्रीतम निवासी घराकड़ के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रीतम कार में सवार होकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान जब वह रामशिला के पास पहुंचा तो वह वाहन से संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में वह घायल हो गया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में लाया गया। बतया जा रहा है कि इसी जगह पर करीब तीन सप्ताह पहले भी एक गाड़ी गिरी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पैराफिट नहीं होने के चलते यहां पर हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा लोक निर्माण विभाग से पैराफिट लगाने मांग की गई है।