तूफान मेल न्यूज,बंजार। हिमाचल के जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के टील के छुनार में गहरी खाई में अल्टो कार गिरने का समाचार है जिसमें दो घायल बताए जा रहे हैं।
स्थानीय युवकों द्वारा घायलों को खाई से निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से बंजार अस्पताल भेजा गया ।
ब्रेकिंग न्यूज:हिमाचल के टील के छुनार में गहरी खाई में गिरी अल्टो कार दो घायल
