Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्युज,आनी। तनख्वाह न मिलने के रोष स्वरूप बुधवार को हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एम्पलाइज यूनियंन की आनी ईकाई का सांकेतिक धरना आनी में हुआ। यह धरना लंच समय में एक बजे से 2 बजे के बीच हुआ। इस आश्य की जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश स्टेटस इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एम्पलाइज यूनियन की आनी इकाई के सचिव रघुबीर भारती ने बताया कि धरने का उद्देश्य सैलेरी जल्द दिलवाने के अलावा ओपीएस की बहाली, बिजली बोर्ड की वित्तीय स्थिति को सुधारना, बिजली बोर्ड में स्थाई एमडी की नियुक्ति और फ्री कलर फ्री कल्चर का विरोध करना था।
उन्होंने बताया कि इस धरना प्रदर्शन में केंद्रीय कार्यकारिणी से राज्य मुख्य संगठन सचिव झाबे राम शर्मा, आनी इकाई के प्रधान प्रमोद शर्मा, इंजीनियर संगठन से इंजिनियर एमआर कश्यप, नीतीश , जीत औरसलिग राम ठाकुर, पैंशनर्स से पूर्ण शर्मा ,खूब राम शर्मा, निहाल ठाकुर ,शेर सिंह, भाग चंद के अलावा कर्मचारियों में इकाई के वरिष्ठ प्रधान तनुज शर्मा ,मदन ठाकुर जोगिंदर वर्मा ,आरती, निर्मला ,पूर्ण चंद ,नंद लाल शर्मा डिविजनल सुपरिडेंट , ईशर जॉन , पवन ,बवलेश, जगदीश, मदन ट्विंकल, रचना, संदीप महेश्वर ,ठाकुर सैन, रिंकू मोहन, रिंकी बिरबहादुर बीटू कार्तिक प्रदीप ,सनी, तजेंद्र, महेश, आदि अन्य साथियों ने भाग लिया ।
संघ ने सरकार से उनकी मांगों पर जल्द गौर करने की अपील करते हुए चेताया है कि यदि अनदेखी हुई तो प्रदर्शन उग्र रूप धारण कर लेगा।