तुफान मेल न्युज,कुल्लू।
कुल्लू के खराहल घाटी के 16 टैंक के पास एक शव मिला है। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने कुल्लू पुलिस की दी और पुलिस जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच गयी है। और रातभर पुलिस यहां पहरा देगी। हालांकि शव जिन कपड़ों में लिपटा है वह पिछले दो महीने से लापता जगमोहन उर्फ निजू के हैं जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि शव भी लापता हुए जगमोहन उर्फ निजू का होगा। लेकिन पुलिस ने शव की शिनाख्त और तथ्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है। उसके बाद ही शव की सही तरह से शिनाख्त हो पाएगी।
गौरतलब है कि भ्रैण का जगमोहन पिछले दो महीने से रहस्यमयी तरीके से लापता है और क्षेत्र के लोगों ने इस मामले को लेकर दो बार धरना भी दिया लेकिन उसके बाद भी उसका पता नहीं चल पाया था। लेकिन अब क्षेत्र में जंगल में 16 टँकी के पास शव मिलने से इस मामले के सुलझाने की उम्मीद जाग ग्ई है।
ब्रेकिंग: खराहल के 16 टैंक के पास मिला शव, दो माह से लापता जगमोहन का हो सकता है शव, पुलिस देगी पूरी रात पहरा
