जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने मुख्यातिथि की शिरकत
तुफान मेल न्युज,आनी:-खंड की ग्राम पंचायत दलाश के दलाश स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर ने विद्यालय का वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में जिला परिषद कुल्लू के युवा कर्मठ चेयरमैन पंकज परमार ने मुख्यातिथि के रूप में माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वन्दना से कार्य क्रम का विधिवत आगाज किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आनी बीडीसी की अध्यक्षा विजय कंवर ने की. जबकि क्षेत्र के समाजसेवी केआर शर्मा. जेआर सरस्वती. सुरेश शर्मा. भगवान प्रकाश. सुरजीत कुमार. प्रदीप चौहान. डाॅ. प्रकाश. सोहनी राम. देवराज चौहान. तथा रमेश चंद आदि ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की।

स्कूल प्रशासन तथा स्कूल एस एम सी ने मुख्यातिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों को टोपी. बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य दलीप वर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर. विद्यालय की शैक्षणिक सहित अन्य उपलब्धियों व गतिविधियों को पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि उनका विद्यालय वर्षों से क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहा है और यहाँ के कई होनहार बच्चे आज सरकारी सेवा में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं।
इस मौके पर स्कूली बच्चों ने खूब रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने अपने संबोधन में स्कूली बच्चों व स्कूल प्रशासन तथा एसएमसी को वार्षिक उत्सव की बधाई दी

और कहा कि जीवन में एक सभ्य नागरिक बनने और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अच्छी शिक्षा ग्रहण करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज निजी स्कूल भी बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण कड़ी निभा रहे हैं. जिससे बच्चों में परस्पर कम्पिटिशन की भावना पैदा हुई है। पंकज परमार ने स्कूल प्रशासन व एसएमसी को स्कूल की सभी मांगों को जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने विद्यालय के मेधावियों को पुरस्कार से नवाजा और उन्हें शाबशी दी। कार्यक्रम में महिला मंडल की महिलाओं ने भी अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोक संस्कृति की खूब छटा बिखेरी।