तूफान मेल न्यूज,आनी:- खंड की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश में बुधबार को विद्यालय का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों का भरपूर मनोरंजन किया . वहीं छात्रों को उनकी सालभर की बेहतरीन उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में कुंगश पंचायत के प्रधान राकेश ठाकुर मुख्यातिथि और स्टेट बैंक कुंगश के प्रबंधक सुचेत शर्मा ने ने बतौर वशिष्ट अतिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए स्कूल के विकास कार्याें के लिए हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने अपनी एच्छिक निधि से कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 15 हजार रुपये की सहयोग राशि दी।

वहीं बच्चों ने एक से बढ़कर एक पहाडी. हिंदी . किन्नौरी. डांडिया तथा पंजाबी आदि अनेक गानों पर रंगारंग प्रस्तुतियां देकर भरपूर मनोरंजन किया। छात्राओं ने ” बजाओ ढ़ोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं ” . ” आयो रे आयो रे मारो ढोलना…” सहित कई गानों पर वाहवाही लूटी।
इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा स्कूल की उपलब्धियों व समस्याओं को सभी के समक्ष रखा।
शैक्षणिक सहित विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावी छात्रों में अंकिता. चंदन शर्मा. लक्षिता.स्नेहा ठाकुर. ईशान.आदर्श.उर्वांश.सुमित ठाकुर. हर्षिता. अमजना. नेमत राणा. जानवी ठाकुर. नंदनी. ऐंजल.सुनिधि.विद्या . जीतकुमार. अनामिका. पियुश सृष्टि. विभुति. सानिया. स्वीटी भूषण. पारूल. पवन. रोहित. प्रांजल. पायल. राजेश. साक्षी. विक्की. आशिष. मोनिका
नेहा. आरती. सुनिता. पूजा. नितिका. तान्या. मुस्कान. रितिका. प्रभात.निखिल.स्वेता.सारिका. तथा सौरव सहित अन्य कई छात्र व छात्राओं को उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार से नवाजा गया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि प्रधान राकेश ठाकुर. एसबीआई के प्रबंधक सुचेत शर्मा. पंचायत उपप्रधान . विनय कुमार
उमाशंकर दिक्षित. एसएमसी अध्यक्ष संतोष ठाकुर. कृष्ण ठाकुर. बृजलाल. डालमिया. वीपा वर्मा. रमेश ठाकुर. दुनीचंद ठाकुर. तथा सुभाष सहित कई गण्मान्य मौजूद रहे।