तूफान मेल न्यूज,शिमला
हिमाचल के शिमला-मटौर नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसे में 9 लोग घायल हो गए हैं। यह घटना नम्होल के साथ लगते बाग खुर्द में घटी जहां एक टेंपो ट्रैक्स खाई में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के 9 लोग सवार थे। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टेंपो ट्रैक्स में सवार होकर पर्यटक बिलासपुर से शिमला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना घटी। हादसे में गाड़ी में सवार 9 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें 5 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और खाई में उतरकर सभी घायलों को उपचार के लिए एम्स कोठीपुरा पहुंचाया।