तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। बंजार-कुल्लू मुख्य मार्ग पर धामन पुल पिछले एक दशक से चर्चा का विषय बना हुआ है। वर्तमान में यहाँ वैली ब्रिज के माध्यम से यातायात चल रहा है। परंतु हर बर्ष यह पुल इस सड़क मार्ग पर बड़े- भारी वाहनों का दबाव के चलते ख़राबी आने के कारण अस्थाई तौर पर मुरम्मत के लिए अक्सर बंद किया जाता आ रहा है। पिछले कई बर्षों से इस स्थान पर जनता द्वारा पक्के कंक्रीट पुल के निर्माण की माँग उठाई जा रही है। इस समस्या का अब जल्द ही समाधान होने वाला है, जल्द ही इस स्थान पर कंक्रीट पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 8.57 करोड़ भी स्वीकृत किए गए हैं और कार्य भी ठेकेदार को आबंटित किया जा चुका है।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी के सवाल के जबाव में यह बात सामने आई है कि इस बर्ष की बरसात में आपदा के कारण निर्माण कार्य शुरू करवाने में देरी हुई है। दिसंबर माह तक ठेकेदार द्वारा पुल का डिजाइन विभाग के समक्ष अंतिम स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जाएगा व तत्पश्चात् निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि पूर्व जयराम सरकार के समय में सभी दस्तावेज प्रक्रियाएँ पूरी कर माननीय पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा इस पुल निर्माण के लिए स्वयं विशेष रूप से केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से पत्राचार किया गया था। इसके अतिरिक्त विधायक शौरी ने कहा कि औट- लूहरी उच्चमार्ग पर विभिन्न मुरम्मत व चौड़ीकरण कार्यों के लिए राज्य से 13.38 करोड़ के प्राकलन केंद्रीय सरकार को भेजे गए हैं जिनके जल्द स्वीकृत होने की उम्मीद है। विधायक सुरेंद्र शौरी ने बजट स्वीकृति के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का विशेष आभार जताया है।