तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। कांग्रेस नेता एवं होटलियरज यूनियन मणिकर्ण के प्रधान किशन ठाकुर एग्रीकल्चर रूरल डिवेलपमेंट बैंक के डायरेक्टर बन गए है। पूरे प्रदेश में आज एग्रीकल्चर रूरल डिवेलपमेंट बैंक के डायरेक्टर के चुनाव थे। वहीं कुल्लू व लाहुल-स्पीति के चुनाव कुल्लू में हुए लेकिन किशन ठाकुर के विरुद्ध अन्य किसी ने भी नॉमिनेशन फाइल नहीं किया। जिस कारण वे निर्विरोध चुनाव जीत गए।

डायरेक्टर बनने के बाद उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया और जोरदार नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के नेताओं का आभार व्यक्त किया और इसका श्रेय कांग्रेस पार्टी को दिया। उन्होंने कहा कि कुल्लू व लाहुल-स्पीति में पांच बैंक है और यह बैंक किसानों को सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध करवाते हैं। इसके अलावा किसानों को धन जमा करने पर अधिक ब्याज देते हैं। उन्होंने कहा कि बैंक के उत्थान के लिए हर संभव कार्य किया जाएगा और किसानों को भी लाभ दिया जाएगा। उनके डायरेक्टर बनने पर उन्हें बधाई देने का तांता लग गया है। वहीं अब वे एग्रीकल्चर रूरल डिवेलपमेंट बैंक की चेयरपर्सन की दौड़ में भी आ गए हैं।