तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
प्रदेश में भिन्न भिन्न तरह की आपदाओं से निपटने व राहत के लिए सरकार द्वारा मानदंड निर्धारित किए गए हैं। हाल ही में प्रदेश में बरसात जनित आपदा से बृहत् स्तर पर नुक़सान के बाद से प्रदेश सरकार ने प्रभावितों के लिए राहत जारी करने के लिए निर्धारित मापदंडों व एसओपी में बड़े बदलाव किए थे। ऐसी आपदा से प्रभावितों के लिए राहत राशि में अच्छी ख़ासी बढ़ोतरी की गई थी। ऐसे में अब माँग उठी है कि अग्निकांड प्रभावितों के लिए भी राहत राशि व अन्य प्रावधानों में अन्य आपदाओं से सबंधित मामलों की भांति बढ़ोतरी की जाए और यह माँग उठाई है बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेन्द्र शौरी ने। विधानसभा के धर्मशाला शीतकालीन सत्र के दौरान बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस बाबत माँगपत्र लेकर मिले। गौर रहे कि कुछ दिन पूर्व ही बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पटहिला गाँव में अग्निकांड से 10 घर जल गए थे। जिस पर ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक से उन्हें बाढ़ व भूस्खलन से प्रभावित मकानों की भांति उचित मुआवज़ा दिलाने की माँग रखी थी।

मुख्यमंत्री से मुलाक़ात के दौरान विधायक शौरी ने कहा इन सभी आपदाओं के दौरान लोगों को एक तरह की समस्याओं व दुःख का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सभी प्रभावितों को एक तरह से राहत प्रदान की जानी चाहिए। सर्दियों के मौसम में अक्सर विभिन्न कारणों से आगज़नी की घटनाएँ सामने आती रहती हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में बड़े बड़े गाँवों में घास भंडारण के लिए बने मकानों के कारण यह समस्या और भी भयावह रूप ले लेती है व व्यापक स्तर पर यह एक आपदा बन जाती है। विधायक शौरी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष यह मामला उठाकर सरकार से सहानुभूतिपूर्वक विचार कर विस्तृत योजना तैयार कर आम जन-मानस को राहत जल्द से जल्द पहुँचाने की माँग रखी है।