तूफान मेल न्यूज,शिमला।हिमाचल में सड़क हादसे में एक कि मौत हो गई है। । मामला राजधानी शिमला का है, यहां एक मारुति कार के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई है।
मृतक की पहचान राकेश सिंह पुत्र जैसी राम निवासी गांव खोलीघाट तहसील ननखड़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही हादसे के कारणों की जाँच में भी जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, राकेश अपने घर मारुति कार (एचपी 03सी-0344) में सवार होकर निकला था। इस दौरान टंकी नाला के पास कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर आगमी कार्यवाही शुरू की।
कार खाई में गिरी एक की मौत
