तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ग्राम पंचायत बुरुआ और विशिष्ट में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व चल रही विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियों व कार्यों को जनता से अवगत करवाया। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि साढ़े नौ साल की छोटी अवधि के दौरान केंद्र कई योजनाओं को शत-प्रतिशत अंतिम छोर के करीब लाने में सक्षम रहा है और “सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास” के सिद्धांत का पालन करके पात्र लोगों को लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि आईईसी वैन “मोदी गारंटी वैन” हैं, जहां पिछले 9-10 वर्षों में शुरू की गई 17-18 प्रमुख योजनाओं को समाज के कमजोर और हाशिए पर मौजूद वर्गों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए शत- प्रतिशत अंतिम छोर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों के साथ भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को सरकार करने की प्रतिज्ञा ली।उन्होंने कहा कि देश में केवल मोदी की गारंटी चलती है इस बात को हर पंचायत में मिल रहे जन समर्थन सिद्ध कर रही है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि सैकड़ो की संख्या में हर गांव में लोग पहुंच रहे हैं। विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा भारत सरकार की योजनाओं से आम जनता को अवगत करवाया जा रहा है।