तूफान मेल न्यूज,आनी दी- कांगड़ा बैंक समिति शाखा दुराह ने नवार्ड के सौजन्य से अंडर फिफ् के तहत गाँव जलोडी पाठौर में एक दिवसीय वितीय डीजीटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया. जिसमें गाँव जलोडी. पाठौर के अलावा निचली शरठी तथा उपरली शरठी सहित विभिन्न गाँव के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस शिविर में शाखा प्रबन्धक राम गोपाल नेगी ने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से चलाई जा रही. विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जैसे बैंक किस तरह से लोगों को ऋण सुविधाएं दे रहा है. इस बारे में भी लोगों को अवगत कराया। इसके अतिरिक्त बैंक प्रबन्धक राम गोपाल नेगी ने लोगों को कृषि ऋण. गृह ऋण. वाहन ऋण. किसान क्रेडिट कार्ड. घर घर केसीसी अभियान. अटल पेंशन योजना. फसल बीमा.व्यक्तिगत वाहन ऋण. शिक्षा ऋण के अलावा जीपे.के वाईसी. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना.प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना.एटीएम सुबिधा. नेफ्ट.आरटीजीएस तथा इंटरनेट बैंकिंग आदि सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
नित्थर के जलोडी पाठौर में केसीसीबी का वितीय डीजीटल साक्षरता शिविर आयोजित
