शहर के बीचो-बीच गर्ल्स स्कूल के डंगे में था कई दिन से ठिकाना बनाए हुए
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
नाहन शहर में पोस्ट ऑफिस के ठीक सामने गर्ल्स स्कूल के डंगे से अजगर को रेस्क्यू किया गया है। करीब 4 फुट लंबे अजगर को सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक दीपक धवन और फॉरेस्ट की टीम के द्वारा करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अजगर पिछले कई दिनों से इस डंगे में डेरा जमाए हुए था।
स्थानीय लोगों और स्कूल के बच्चों द्वारा कई बार देखे जाने पर यहां दहशत का माहौल भी था। इस पाइथन के बारे में जब मेजर दीपक धवन को पता चला तो उन्होंने वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम में ग्रेट 2 सुपरीटेंडेंट जसवीर सिंह फॉरेस्ट गार्ड मोहसिन फॉरेस्ट वर्कर रणवीर सिंह हेमराज आदि सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे। 10:30 11:00 के बीच अजगर को रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब डेढ़ 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पत्थरों के बीच में से निकाल दिया गया। करीब 4 फुट लंबे इस अजगर को पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है। हैरानी तो इस बात की है कि शहर के बीचो-बीच यह अजगर पहुंचा तो कैसे। जबकि इस जगह से जंगल भी करीब तीन या चार किलोमीटर की दूरी पर है। वन विभाग की टीम के द्वारा अजगर को जड़ जा स्थित जंगल में सुरक्षित
मेजर दीपक धवन और फॉरेस्ट टीम ने अजगर किया रेस्क्यू
