भुन्तर रिवर क्रॉसिंग जिया के 11के.वी.एच0टी0 और एल0टी0 लाइनों के नीचे आने वाले पेड़ों के काटने के कारण 10 दिसम्बर को इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Spread the love

तूफान मेल न्यूज, भुन्तर। 11के.वी.एच0टी0 और एल0टी0 लाइनों के नीचे आने वाले पेड़ों के काटने के कारण के.वी.एच0टी0 और एल0टी0 लाइनों के नीचे आने वाले पेड़ों के काटने के कारण दिनांक 10 दिसम्बर 2023 10 बजे से शाम 5 बजे औद्योगिक क्षेत्र शमशी, अंगोरा फार्म, पिरडी,फोरेस्ट चॉक,नेचर पार्क, जिया, फेटाबन और सब्जी मण्ड़ी भून्तर के आसपास के इलाको में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्यूत आपूति बाधित रहेगी।
इसलिए विभाग समस्त जनता से सहयोग की अपील करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!