तूफान मेल न्यूज,आनी
राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमण्ड के बच्चों ने उपमंडल कार्यालय में जाना सरकारी योजनाएं कैसे होती है धरातल में लागू ।
राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमण्ड के एन एस एस व रोड सेफ्टी क्लब के बच्चों ने निरमण्ड के उपमंडल अधिकारी कार्यालय में जाकर जहां मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए उपमंडल अधिकारी नागरिक मनमोहन सिंह से सहयोग की अपील की वहीं उपमंडल अधिकारी नागरिक मनमोहन सिंह ने बच्चों के साथ कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठकर सरकार की योजना को किस तरह से धरातल में लागू किया जाता है के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
एनएसएस यूनिट निरमण्ड के प्रभारी व कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा ने बच्चों के व्यवहारिक जीवन में काम आने वाले विभिन्न कार्यालय का दौरा करवाया तथा बच्चों को जीवन में काम आने वाली चीजों से भी परिचित करवाया। इसी कड़ी में बच्चों ने उपमंडल कार्यालय निरमण्ड के कांफ्रेंस हॉल को भी देखा जहां बैठ कर बच्चे अधिकारी से रूबरू हुए और उपमंडल अधिकारी नागरिक निर्मण्ड ने बच्चों को नीतियां बनाने से लेकर नीतियों को धरातल में लागू करने के विषय में तथा भविष्य में विभिन्न पड़ाव के विषय में विस्तृत जानकारी दी |
इस अवसर पर बच्चों ने उपमंडल अधिकारी नागरिक मनमोहन सिंह से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए बने बॉक्स में दान भी किया । एनएसएस यूनिट ने उपमण्डलाधिकारी का इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए आभार जताया ।उधर उपमंडल अधिकारी नागरिक मनमोहन सिंह ने इस तरह के प्रयास की सराहाना की ।
इस अवसर पर बच्चों के साथ कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा के अलावा रोड सेफ्टी क्लब के प्रभारी दया नन्द ठाकुर .प्रवीण शर्मा व संगीता शर्मा भी उपस्थित थीं |