तूफान मेल न्यूज, कांगड़ा।
जिला कांगड़ा की पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत पुलिस चौकी रैहन की टीम ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों की पहचान रविंद्र कुमार निवासी पट्टा जाटीयां और अजीत कुमार निवासी भरमौर चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, रैहन पुलिस चौकी की टीम गश्त पर मौजूद थी।

इस दौरान रविंद्र अपनी कार को लेकर जसूर से राजा का तालाब की ओर आ रहा था। जब वह गारन स्थित पैट्रोल पंप के पास पहुंचा तो उसने गाड़ी को जसूर की तरफ मोड़ दिया। इस दौरान अचानक ही गाड़ी बंद हो गई। पुलिस को वहां देखकर वह घबरा गया। जिसके बाद टीम ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 631 ग्राम चरस बरामद हुई। इसी बीच एएसआई सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल दलजीत कटोच ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के दूसरे साथी अजीत भी नूरपुर से गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने की है।