अखिल भारतीय डाक सेवक संघ कुल्लू ने भुंतर में बैठक कर बनाई रणनीति
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देश भर के डाक सेवक 12 दिसंबर को अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर होंगे। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ कल्लू ने इसी विषय पर गुरुद्वारा साहिब भुंतर में एक बैठक का अयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता जिला कुल्लू संघ के प्रधान सुजिंदर सिंह ने की । बैठक में जिला कुल्लू के विभिन्न एरिया से आए पदाधिकारी को सदस्यों ने भाग लिया जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 12 दिसंबर को जो अनिश्चितकालीन हड़ताल रखी है उसको सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारी से सहयोग की मांग की है ताकि डाक सेवक शिकार से अपनी मांगों को बनवा सके । जिसमें डाक सेवकों को एक अलग वर्गीकरण 8 घंटे कार्य देकर सिविल सेवकों की स्थिति की पुष्टि करना ।

कमलेश चंद्र समिति अनुशंसित 12, 24 और 36 बर्ष की सेवा पूरी करने पर तीन समयवध वित्तीय अन्नयन प्रदान करना। वहीं ग्रेच्यूटी पर अधिकतम राशि 1.5 लाख की सीमा से हटाकर कमलेश चंद्र समिति की अनुशंसा के अनुसार अधिकतम राशि 5 लाख बहाल करना। वर्तमान में सबसे कम वेतन पाने वाले जीडीएस कर्मचारियों के पास अपने लिए कोई चीज का सुविधा नहीं है चाहे उन्हें कितने भी गंभीर बीमारी क्यों ना हो इसलिए ग्रामीण डाक सेवकों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए । इसी के साथ कमलेश चंद्र समिति की अनुशंसा अनुसार डाक सेवकों की छुट्टियां 180 दिनों तक आगे बढ़ाने की कृपा करें। वहीं समूह बीमा को 5 लाख तक बढ़ाने की मांग भी डाक सेवकों ने सरकार से की गई है। बैठक में चंद्र कांता, सुजिंदर ठाकुर, रेवत राम,हरमन चंद, नीरज ठाकुर, राकेश शर्मा, चेत राम, भाग चंद, हेम राज, चंद्र कुमार, अशीष, सोम प्रकाश, हुकम चंद व जीत राम आदि उपस्थित रहे।