तूफान मेल न्यूज,मनाली।
आज एक महिला इशरत प्रवीण पत्नी नौशाद अहमद निवासी कपूरथला पंजाब उम्र 40 वर्ष, जो मनाली में वेश्यावृत्ति का कारोबार चला रही थी, को एफआईआर संख्या 179/23 की धारा 4 और 5 के तहत गिरफ्तार किया गया है। अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम एवं आईपीसी की 370
और देह व्यापार के इस धंधे में उतारी गई दो महिलाओं को मनाली पुलिस ने बचाया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।
ब्रेकिंग:मनाली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,एक गिरफ्तार,दो युवतियां रेस्क्यू
