तूफान मेल न्यूज,शिमला।
हिमाचल प्रदेश में आज बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बिजली चमकने और अंधड़ की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग केंद्र शिमला की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत प्रदेश भर में 1 दिसंबर तक मौसम खराब बना रहेगा। जबकि आज प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी तो कई भागों में बारिश की संभावना है। इस दौरान कई क्षेत्रों में अंधड़ चलने व बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार 2 दिसंबर से समूचे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और आसमान पर चटक धूप खिलेगी। उधर, प्रदेश में बीते दो-तीन दिनों से मौसम लगातार खराब बना हुआ है। खासतौर पर प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है जिससे समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। ऐसे में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है।
रोहतांग दर्रा,अटल टनल व जलोड़ी न जाने की सलाह
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के साथ कुल्लू घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिनों तक मौसम खराब रहने और ऊंची चोटियों में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसे में जिला प्रशासन ने सैलानियों को अटल टनल रोहतांग के साथ रोहतांग दर्रा और जलोड़ी दर्रा का रुख न करने की हिदायत दी है।